भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों में लोगों ने किया मतदान ,मतदाताओं में दिखा उत्साह

132

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय कस्बा व आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व भीषण तपिश के बीच सातवां चरण में दुद्धी विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून शनिवार को सम्पन्न हुआ।क़स्बा सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में जमकर वोट पड़े । भीषण गर्मी व लू चलने के बावजूद भी मतदाता बंधुओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई।दुद्धी विधानसभा में सुबह के 9 बजे तक 10.74%मत पड़ चुके थे,जैसे जैसे घड़ी की सुई की रफ्तार बढ़ते गए वैसे वैसे मतदाताओं में मतदान का उत्साह भी बढ़ता गया और बूथों पर मतदाता बंधुओं की कतार लगती गयी ,सुबह के 11 बजे तक आंकड़े में कुछ सुधार होते हुए 25.06 % तक मतदान हुआ।उसके बाद तेज धुप में मतदान कि रफ्तार सुस्त पड़ी और 1 बजे तक 37.08%तक मतदान हुआ ।दोपहर तीन बजे तक मतदाताओं के प्रतिशत में अल्प गिरावट जारी रही और 48.28% मतदान सम्पन्न हुआ इसके बाद सायं 4 बजे तक 54.76% मतदान हुए ।

#बीएलओ के लापरवाही से कई मतदाताबंधु मताधिकार के प्रयोग से हुए वंचित

स्थानीय क़स्बे सहित ग्रामीण अंचलों में बीएलओ की लापरवाही से सैकड़ो मतदाताओं की मतदाता सूची में नाम गायब होने से वे मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए ।स्थानीय क़स्बे से सूरज वार्ड नं 1 निवासी काफी उत्साह से मतदाता सूची में अपना नाम देखने गया ,लेकिन सूची में नाम न होने से मायूस होकर अपने घर को लौट गए ।उसी प्रकार रवि कसेरा, मधुसूदन ,संकठा प्रसाद,बबलू गुप्ता ,विमला देवी ,मन्नु अग्रहरि,कृष्ण कुमार,

ख़ुशी, वंचित सहित अन्य लोगों ने सूची में नाम नही होने से मतदान नही कर सके । बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों का भी यही हाल रहा ।

मतदान स्थलों पर प्रशासन की रही विशेष चौकसी

मतदेय स्थलों पर इस बार प्रशासन की विशेष सख्ती रही लोगों सहित मीडिया कर्मियों को भी बूथों पर मोबाइल लेकर नही जाने दिया गया | सहायक निर्वाचन अधिकारी।उपजिलाधिकारी सुरेश राय ,सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह विभिन्न बूथों पर चक्रमण कर स्थिति का लगातार जायजा लेते रहें|

मतदान के दौरान बंद रही दुकानें

दुद्धी सोनभद्र ‌।मतदान के दिन दुकान रहे सभी बंद लोग परेशान दुद्धी सोनभद्र। हर शनिवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया वही दुकानदार भी अपनी सभी दुकानें बंद करके मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। दुकान बंद होने से आम लोगों और आने-जाने वाले लोगों और ड्यूटी में तैनात लोगों को पानी और खाने पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now