बार्डर रेलवे ट्रैक पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सिल पैक बोरी में अज्ञात शव पड़ा हुआ मिला

199

सोनभद्र।डाला – स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के बार्डर व चोपन जीआरपी बार्डर के मध्य रेलवे पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सिल पैक बोरी में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मचा रहा हड़कंप , दोनों के बीच बार्डर को लेकर चलती रही कसा कशी के बीच चोपन पुलिस द्वारा अज्ञात शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कारवाई करते हुए शिनाख्त में जुटी रही

शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को शाम के करीब क्षेत्रीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन जीआरपी की पुलिस एव चोपन थाना क्षेत्र के बार्डर रेलवे ट्रैक पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सिल पैक बोरी में अज्ञात शव पड़ा हुआ मिला है जिसके उपरांत चोपन जीआरपी व चोपन थाना के पुलिस के सामने बार्डर का मामला फंस गया और धिरे धिरे लगभग 10 घण्टे बितनें के बाद उलझी रही है और शुक्रवार को चोपन जीआरपी व चोपन थाना ने गुत्थी सुलझाते हुए चोपन थाना के थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने अपनी मौजूदगी में शव को कब्जे लेते हुए अग्रीम कारवाई कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त हेतु रखवा दिया गया है

वहीं संबंध में डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त अभी नहीं हो सका है शिनाख्त को लेकर कारवाई जारी है

जहां लोगों द्वारा आसंका जताई जा रही है कि अज्ञात शव क्षेत्रीय नहीं है और कहीं बाहर से किसी ट्रेन में लाकर उसको रेलवे ट्रैक पुलिया के पास फेंक दिया गया होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now