सोनभद्र जिले में सुदूर आदिवासी क्षेत्रों के साथ अब तो नगर में भी शुद्ध पेय जल की समस्या देखने को मिल रही है। रोज पानी की समस्या से जनता को दो चार होना पड़ता है। पानी को लेकर स्थानीय जनता के बीच में हाहाकार मचा हुआ है। बात करें आदर्श नगर पंचायत चोपन की तो अधिकांश जनता या शुद्ध पेय जल की होती किल्लत से जूझ रही है या फिर नगर पंचायत द्वारा भेजे जा रहे टेंकर से अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है। आदर्श नगर पंचायत का यह कारनामा लोगों को रास नहीं आया लोगों का कहना है कि पानी की समस्या से जूझने का मतलब यह नहीं की नगर पंचायत गन्दे पानी का टैंकर सप्लाई कर दे। पानी की किल्लत से जूझ रही परेशान जनता हालांकि टैंकर का पानी पीने को मजबूर है। लेकिन इससे कई तरह की बीमारियों का होने का भी खतरा बना रहता है। टैंकर में शुद्ध पेय जल लिखे हुए पानी सप्लाई करने वाले ने बताया कि चोपन थाने के ठीक बगल में नगर पंचायत का कैंपस है वहां पर मौजूद इक्क्ठा पानी को टैंकर में भरा जाता है। आज गन्दा पानी इसलिए है कि कीड़े वाली दवाई डाली गई है पानी में। इसलिए पानी गन्दा दिख रहा। स्थानीय लोगों का ये भी आरोप है कि भीषण प्रचंड गर्मी में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है। पानी भरते समय भयंकर धूप लगती है पसीना से शरीर भीग जाता है। ऊपर से इतना सहने के बाद पानी अशुद्ध मिलता है जिससे दुःख होता है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |