कुएं में मिला एक युवक का शव, हड़कंप 

138

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में अलसुबह गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक का शव कुएँ में औधे मुँह गिरा मिला। सुबह कुएँ में शव देख परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली के एसआई मिठ्ठू अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक जटाशंकर भूईया 36पुत्र बचनू भूईया निवासी टेढ़ा का शव कुएँ से बाहर निकलवाया और पंचनामे के बाद पोस्ट मॉर्टम हेतु भेजकर अन्य पहलुओं की जाँच पड़ताल में जुट गए।

बताया जाता हैं कि टेढ़ा गाँव निवासी जटाशंकर भूईया काफ़ी दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज चल रहा था लेकिन ग़रीबी के कारण परिजन उसे बेहतर इलाज कराने में असमर्थ थे, जिसके कारण गंभीर बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया था कि उसका शव गुरुवार को अल सुबह में औधे मुँह गिरा कुएं में मिला।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now