इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो कनहर सिंचाई परियोजना होगा पूरा , दुद्धी को जिला बनाया जाएगा, क्षेत्र की तमाम समस्याओं का होगा समाधान – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 

81

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगा तो कनहर सिंचाई परियोजना का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा, अगर प्रदेश में सरकार रहा तो दुद्धी को जिला बनाया जाएगा इतना ही नहीं क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी समाधान किया जाएगा और क्षेत्र को विकसित क्षेत्र किया जाएगा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव आज बुधवार को तपती धूप में भीड़ भरी जनसभा को राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तप्ती धूप में भीड़ को देखकर अखिलेश यादव काफी खुश और प्रश्न नजर आए। उन्होंने कहा कि क्या आपने 10 साल और प्रदेश की 7 साल के अंदर क्या आप लोगों ने कोई बदलाव देखा है कहीं कोई बदलाव नहीं हुआ आम जनता को सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की दोनों ने धोखा देने का काम किया है उन्होंने कहा कि बड़े भाई महंगाई और बेरोजगारी बेकारी भुखमरी दिया किसानों का आमदनी बढ़ाने की बात किया था लेकिन आमदनी कोई बढा नहीं किसान कर्ज से लद गया नौकरी लोगों को मिली नहीं बेकारी के चलते गरीबी मिला चारों ओर परेशानी ही परेशानी आम जनता को देखनी पड़ी इन सरकार में आदिवासी गिरिवासी किसान मजदूर सारे के सारे परेशान रहे क्षेत्र में कहीं काम न मिलने के कारण लोगों ने प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेशों में पलायन किया है। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के प्रत्याशियों को साइकिल निशान पर मोहर लगाकर जीत दिलाने का अपील किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से सावधान रहने की जरूरत है यह लोग संविधान भी छीन लेंगे हम आपको सरकार से सावधान कर रहे हैं इन सरकारों में पेपर लीक नौकरी नहीं परीक्षा में बाधा जैसे तमाम समस्याएं सरकार में रहे ‌। कमजोर लोगों को बुलडोजर से घर गिरने का डर लोगों में इस सरकार ने दिया फौजी की तैयारी करते हैं लोग दौड़ते हैं परीक्षा देते हैं ऐसे लोगों को नौकरी मिलती है ना परीक्षा में रिजल्ट मिलते हैं और ना ही कोई सुविधा मिलती हैं इस सरकार नौजवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार आई तो 30 लाख नौकरी सरकार युवाओं को देगी और प्रदेश में तमाम तरह के संकट को धीरे-धीरे समाप्त किया जाएगा पहले नौकरी पक्की होगी पुरानी पेंशन देने का अधिकार सरकार में आने पर करेंगे अगर सरकार आई तो लोगों की सरकारी नौकरियां पक्की होगी ‌‌। उन्होंने कहा कि सरकार ने हवाई अड्डे बेच दिए रेल बेच दिए और तमाम उपक्रम दे दिए बड़े-बड़े रुपए वालों को देकर देश के नौजवानों को नौकरी से वंचित कर दिया देश में बेकारी फैला दिया अग्निवीर की नौकरी में सारे नियम को समाप्त कर उनकी पूरी नौकरी पक्की की जाएगी । कहां की चारों ओर महंगाई ही महंगाई है आम आदमी से लेकर किसान गरीब महंगाई से त्रस्त है किसी के पास रोजगार नहीं है नौकरी में लोग परेशान है यह सरकार बड़े अरबपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है किसानों की खाद की बोरी से खाद चोरी हो रही है ‌। सरकार ने बच्चों को खराब लैपटॉप देकर के मूर्ख बनाया उनकी सरकार ने युवा छात्रों को अच्छा लैपटॉप दिया साइकिल दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना का समय था तो सरकार ने किसी व्यक्ति की कोई मदद नहीं किया ।लोग अपने जीने के सहारे छोड़कर अपने घर को लौट रहे थे उस समय देश के नागरिकों ने कई तरह की समस्याएं देखी हैं अब तो कोरोना वैक्सीन से लोगों के मरने की भी बात सामने आ रही है। कहा कि पहले सरकार सस्ते गल्ले 5 किलो राशन के अलावा चना रिफाइन दाल तेल आदि दे रही थी वह केवल वोट की लालच के लिए उसके बाद सरकार ने सब बंद करके केवल 5 किलो राशन दे रही है। कहां की इंडिया गठबंधन की सरकार बनी थी राशन दोगुनी होंगे और पौष्टिक युक्त आटे की पैकेट देंगे भोजन की लोगों की पूरी तरह व्यवस्था की जाएगी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और गरीबों के पास पैसे की दिक्कत होती है ऐसी स्थिति में सरकार फंड बनाकर आम लोगों की मदद करेगी छोटे और बड़े उद्योग स्थापित देकर लोगों को रोजगार से जुड़ेगी और उनके कमाई का ठोस आधार बनाएगी जिससे उनका जीवन यापन हो सके। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेगी। लोगों को सरकार से बहुत सपना था लेकिन सरकार ने कोई आम जनता की सपना को पूरा नहीं किया और उन्हें समस्याओं के मकड़े जाल में धकेल दिया और लोग महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त होकर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए ऐसी सरकार को आम जनता को उखाड़ फेक देना चाहिए। केंद्र सरकार में देश की जनता को अच्छे दिन देखने के लिए कहा था यह अच्छे दिन सरकार के कहां है अब तो देश की जनता को कहीं अच्छे दिन दिखाई नहीं दे रही हैं चारों तरफ महंगाई बेरोजगारी और भुखमरी ही दिखाई दे रही है। तमाम नियुक्तियां रिक्त पड़ी हुई लेकिन सरकार ने कोई नियुक्ति नहीं की जिसके चलते प्रदेश में बुरी तरीके से बेरोजगारी बड़ी है और लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता से झूठे वादे कर सरकार में बना रहना चाहती है गरीबों को बहाल और अमीरों को मालामाल कर देना चाहती और देश को सीधे गणित में डालना चाहती है संविधान को बदल देना चाहती है लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार, उपचुनाव के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड इंडिया गठबंधन के संयोजक प्रभु सिंह कुशवाहा अवध नारायण यादव जगदीश यादव प्रेमचंद यादव गौस मोहम्मद खान जुबेर आलम कल्लन खान रमाशंकर यादव वेद प्रकाश अग्रहरि सपा , ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश सचिव दिनकर कपूर महिलामोर्चा की नगर अध्यक्ष कौशल्या देवी आशा रावत रमेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now