सोनभद्र – लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर सभी पार्टियां अपनी पुरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं।ऐसे में लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज से छोटे दलों के प्रत्याशीयों ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है जिससे चुनाव में क्या होगा यह कह पाना चुनावी जानकारों के लिए भी मुश्किल होता जा रहा है। लोकसभा में जहां एक ओर राष्ट्रीय पार्टियां अपने बड़े चेहरों के साथ मैदान में उतरी है तो वही राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से राष्ट्रीय समानता दल ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार कर लोकसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।आज मंगलवार को मधुपुर के हरैया में राष्ट्रीय समानता दल ने एक जन चौपाल लगाकर मतदाताओं से अपील की। लोकसभा प्रत्याशी अरविंद कुमार भारती ने जन चौपाल में कहा कि आज लड़ाई सोनभद्र की हक और हकूक की है जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।यदि सदन में पहुंचने का मौका मिलता है तो समान शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं जैसे गंभीर विषय सदन में उठाऊंगा। सोनभद्र में अथाह धन सम्पदा है जिस पर यहां के लोगों का हक है। अरविन्द कुमार भारती ने आगे कहा की अच्छी स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा पर सभी का हक है और निश्चित तौर पर यह सभी को मिलना चाहिए।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल शास्त्री ने भी लोगों को पार्टी के घोषणा पत्र के विषय में बताते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मत की अपील की वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा ने भी जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।इस मौके पर राकेश सिंह, सुभाष मौर्य, मोतीलाल रामबाबू,अशोक कुमार, चंद्र भानुसिंह, चंद्रकेशर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |