दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन 29 मई को होगा। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने मुख्यरूप से बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आगमन 29 मई को होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान पर पूर्व राज्य मंत्री दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों को सुने। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा में उपस्थित होने का अपील किया है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |