एक वर्ष भी नहीं चल पाई करोड़ो की लागत से बनी प्रधान मंत्री सड़क,

110

दुल्लहपुर तिराहा से आठ किलो मीटर सड़क का निर्माण कार्यदाई संस्था छात्रशक्ति ने कराया था

सोनभद्र नगवां ब्लॉक के दुल्लहपुर तिराहा से गोटी बांध,चंदौली सीमा से नंदना सरई गढ़ संपर्क मार्ग तक करीब आठ किलो मीटर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण पिछले वर्ष कार्यदाई संस्था छात्रशक्ति द्वारा कराया गया था जिसमे घटिया निर्माण की वजह से प्रधानमंत्री सड़क एक वर्ष भी नही झेल पाई और जगह जगह से बीचों बीच फट गई और धस गई है पूरी सड़क लगभग फट गई है जगह जगह से धस गई है और उखड़ भी रही है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया गया है।

दुल्लहपुर तिराहे से मात्र दो सौ मीटर आगे गोटी बांध संपर्क मार्ग में राजाराम यादव के घर के पास कई दशकों पहले बनी पुलिया रपटा जो बिल्कुल जर्जर हो गया था उसी के ऊपर पेंटिंग कराकर कार्यदाई संस्था ने कोरम पूरा कर लिया आज उसी जगह पर खाली ट्रक पार होने से पुलिया ध्वस्त हो गई और आवागमन प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों ने धसे हुए जगह को घेरवा दिया है नही तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अगर इसका तत्काल निर्माण नही कराया गया तो कोई भी राहगीर बाईक या किसी भी वाहन से दुर्घटना के शिकार हो सकते है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है बड़े वाहन ट्रक आदि लोड लेकर जाने से यह सड़क धस जा रही है यही घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की कहानी को बयां कर रही है।

 

क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ध्वस्त पुलिया को तत्काल निर्माण करवाने और कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now