दो अलग अलग स्थानों पर बाइक के टक्कर में तीन घायल ,रेफर

102

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

 

दुद्धी सोनभद्र ।बुधवार की देर शाम दो अलग अलग स्थानों पर बाइकों की भिड़ंत व टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिसमे तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार स्थानीय क़स्बे के एचडीएफसी बैंक के सामने बुधवार की रात्रि साढ़े 7 बजे दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए | दोनों घायलों को राहगीरो की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया ।जहाँ से डॉ प्रदीप ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया|एक बाइक पर सवार रजखड़ निवासी 35 दयाचंद दुद्धी से रजखड़ जा रहा था उधर से 19 वर्षीय जाहिद पुत्र निजाम शाह बीडर से दुद्धी क़स्बा आ रहा था कि जैसे ही दोनों एचडीएफसी बैंक के सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा गाँव मे बुधवार की रात्रि 8 बजे एक बाइक सवार के धक्के से एक युवक घायल हो गया ।

18 वर्षीय संतोष कुमार अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रहा था कि उसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now