चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरो को चोरी करने के औजार और तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

69

सोनभद्र।शक्ति नगर थाना अंतर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र महोदय द्वारा अपराधियों विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तडीहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी, सोनभद्र महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 22 को उ0नि0 धर्मनाथ सिंह चौकी प्रभारी बीना मय हमराह का० नीलेश कुमार उ०नि० लालजी सरोज मय हमराह हे0का0 जय प्रकाश यादव, का निलेश कुमार मय मुखबीरी सूचना पर कोटाबस्ती सनी साकेत पुत्र कृष्ण दयाल साकेत निवासी डहीगड थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली हाल पता नवजीवन बिहार सेक्टर नं0 03 विन्ध्यनगर सिंगरौली अजय लखेरा पुत्र स्वा० शिववर्मन लखेरा निवासी म0न0 79 वार्ड नं0 41 बाबा होटल के सामने इंदिरा निवास कालोनी थाना बैढन सिंगरौली 26 वर्ष,अंजनी कुमार साकेत पुत्र शीतल प्रसाद साकेत निवासी जमुआ रोड़ बैढन वार्ड नं0 39 थाना बैढन सिंगरौली म0प्र0 23 वर्ष संदीप बसोर पुत्र पिण्टू बसोर निवासी सेक्टर नं0 04 नवजीवन बिहार थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली म०प्र० उम्र 20 वर्ष मय अदद पेशकश, एक अदद पिलास, एक अदद कटर, दो अदद हथौड़ा, एक अदद चाभी का गुच्छा एक अदद छड़ लोहे की मुड़ी व नुकीली व अभियुक्त सनी साकेत उपरोक्त के कब्जे से बरामद एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तारी, एक अदद गिरफ्तारी मेमों व एक अदद अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा सफेद रंग की पिकअप वाहन संख्याः MP 66G 2725 के उपस्थित आधार पर मु0अ0स0-73/2024 धारा 401 भा०८०वि० व 3/25 आर्म्स एक्ट भेजा गया जेल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now