दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे से सटे जाबर मोड़ एनएच 39 पर स्थित भोले बंशीधर सर्विसेज पेट्रोल पंप पर 15 मई को रात्रि पम्प कर्मियों से मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पम्प स्वामी नितिन अग्रवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 15 मई की रात्रि साढ़े 8 बजे क़स्बा निवासी कमलेश कुमार पुत्र प्रसाद लाल ,अमन पुत्र नज्जो अग्रहरि तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी बबलू कश्यप व विजय शंकर को पेट्रोल भरवाने के दौरान गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे और जान मारने का धमकी देने लगे।वहीं बताया कि आफिस के बंद दरवाजे को खोलने के लिए पैरों से जोर जोर से मारने लगे ।जिसे देख ग्राहकों व अन्य लोगों की भीड़ जुट गई और उपद्रवी गाली देते हुए चलते बने ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |