संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला लोड ट्रेलर के केबिन में आग लगी
सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र बैरपान गांव के धनखड़ मोड़ समीप कोयला लोड ट्रेलर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।चालक सूरज ने बताया कि जयंत कोल खदान मध्यप्रदेश से कोयला लोड कर डाला सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था।शक्तिनगर-रेनुकूट मुख्य मार्ग के बैरपान धनखड़ मोड़ पर अचानक वाहन के ईंजन से चिंगारी निकली इस दौरान ट्रेलर के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया जिससे वह धु- धुकर जलने लगा।चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।जयंत कोल खदान से कोयला लेकर डाला सीमेंट फैक्ट्री पहुंचाने जा रहा ट्रेलर आग के चपेट में आकर जल गया।आग लगने से मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।घंटो देर बाद पुलिस ने यातायात को बहाल कराया।हालांकि ट्रेलर के केबिन में आग लगी लोड कोयले को कितनी क्षति हुई अभी इसका अनुमान नहीं लगा सका है।ट्रेलर में आग की घटना से आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया गनीमत रहा की ट्रेलर के समीप कोई अन्य वाहन नहीं था नहीं तो बडी दूर्घटना हो सकती थी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |