दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह से चलकर चुनार को जाने वाली, पैसेंजर ट्रेन संख्या 533552 जो कि बरवाडीह से रात्रि के तीसरे प्रहर 3:15 पर चलकर दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन प्रातः के 6:00 बजे आती थी जिससे क्षेत्र के गरीब किसान आदिवासी जन तथा अन्य सामान्य लोगों की सोनभद्र जिला न्यायिक कार्यों से तथा जिला अस्पताल व वाहन संबंधित आर टी ओ कार्यालय व अन्य समस्यायों को लेकर पहुंचने में लोगों की साधन बनी हुई थी। जिससे कम किराये में अपनी समस्यायों को समाधान कर वापिस चुनार से चल कर बरवाडीह को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 53352 अपराह्न के करीब 4:00 बजे सोनभद्र के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचती थी जिससे अपने कार्य को पूरा कर वापिस इसी पैसेंजर ट्रेन से लोग घर को आते थे। उक्त पैसेंजर ट्रेन को बाधित होने से क्षेत्र के गरीब जनता को किराए संबंधित आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला तक आने जाने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल से व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं से कई बार ट्रेन चालू करने व ठहराव को लेकर मांग की गई मगर परिणाम शून्य रहा। इसी क्रम में बरवाडीह से चलकर राजधानी होते हुए टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है जिससे उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए असुविधा बनी हुई है। इसे भी चालू व ठहराव को लेकर मांग की गई है। तथा रांची से चलकर आनंद विहार को जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12873 व 12874 है।जो दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन से रात्रि के 9:30 बजे गुजरने वाली ट्रेन की ठहराव को लेकर भी कई बार पत्रक निवर्तमान सांसद व भाजपा के कर्मठ नेताओं के माध्यम से दिया गया। मगर अभी तक इस मसले में वर्तमान सरकार द्वारा कोई भी ठोस पहल नहीं की जा सकी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल व महामंत्री यशवंत सिंह मौर्य व्यापारी व क्षेत्रीय जनता ,बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने व ठहराव को लेकर भारत सरकार रेल मंत्री व मंडल के डीआरएम धनबाद तथा जनरल मैनेजर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर से शीघ्र चालू करने व ठहराव की मांग की है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |































