बारात से घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को टैंकर ने रौंदा, हुई मौत

140

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह गांव के समीप हाथीनाला से महज 3 किमी दूर मूर्धवा मार्ग पर एक टैंकर ने बारात से वापस अपने घर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को सुलेन्द्र 24 पुत्र ज़िन्दलाल निवासी आरंगपानी, राकेश कुमार 23 पुत्र सिंगारचन्द, इंद्र कुमार 25 पुत्र रामनारायण निवासी रासपहरी थाना म्योरपुर रिश्तेदार के घर से गुरमुरा बारात गए हुए थे। बारात के बाद अगले दिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर के लिए एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार होकर जा रहे थे। हाथीनाला थाना से महज तीन किमी दूर मूर्धवा मार्ग पर पहुँचते ही सामने से आ रही टैंकर ने बाइक सवार युवकों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हाथीनाला थानाध्यक्ष प्रणय पूण्य श्रीवास्तव ने मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की सूचना दे दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now