गुलालझरिया गांव में पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में आए हिरण पर कुत्तों ने बोला हमला, हुई मौत

182

 

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज के गुलालझरिया गांव में रविवार की सुबह एक तीन सींग वाला हिरन पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में आ गया। जहां गांव के कुत्तों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में कर्री गांव की तरफ से भटककर आए एक हिरण पर गांव के आवारा कुत्तों ने देख उसके पीछे पड़ गए और हमला कर दिया। दौड़ दौड़ कर प्यासा हिरण थक गया और गुलाल झरिया गांव निवासी शिव बालक के खेत में जाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। यह सब देखते ही आसपास गांव के ग्रामीणों ने कुत्तों से हिरण को बचाने का प्रयास किया। मगर तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के बीट प्रभारी को दिया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिरण को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। तेज धूप और गर्मी के तपन से जंगल के जीव जंतु जानवर पशु पक्षी बेहाल है वहीं वन विभाग के अधिकारी अपने कमरों में पंखे की हवा में आराम फरमा रहे हैं। जंगल के जानवर पानी के अभाव में प्यास से व्याकुल होकर इधर-उधर पानी की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन संबंधित अधिकारी आंख मूंद के पड़े हुए हैं। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी जंगल के जानवरों के लिए पीने के पानी के कोई व्यवस्था कहीं भी नहीं किया है जिसके चलते पानी की तलाश में जंगल के जानवर शहर की ओर गांव की ओर आ जा रहे हैं और कुत्तों के शिकार हो जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने डीएफओ से जंगल के जानवरों के लिए जंगलों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now