दुद्धी सिविल बार संघ नयी कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न

153

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी।शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि बार एवं अधिवक्ता हित के सभी बिंदुओं को गंभीरता से लिया जाएगा।इसके साथ ही वादकारी एवं अधिवक्ता हित में जिलाधिकारी से मिलकर इस भीषण गर्मी व तेज धूप में राजस्व न्यायालयों का संचालन सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक करने की मांग रखी जायेगी। ताकि इस भीषण गर्मी व धूप की वजह से तहसील मुख्यालय के दुरस्त गांव से आने वाले वादकारियों को लू के थपेड़ों एवं परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बार सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संसदीय चुनाव के बाद एडीजे कोर्ट की स्थापना के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाएगी।

अन्य वक्ताओं ने भी बार की समस्याओं एवं वादकारी हित से सम्बंधित अपने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं अपरिहार्य कारणों से शपथ ग्रहण न कर पाने वाले वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल सदस्य नागेन्द्र श्रीवास्तव को बार अध्यक्ष श्री तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सचिव राजेन्द्र प्रसाद, नागेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र जा०, राजीव मिश्र, बीरेंद्र चौरसिया, नीरज कुमार, अंशुमान रॉय, अभिनय जा०, राकेश अग्रहरि, आदर्श जा० सहित अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now