सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों मे भडा आक्रोश

154

भारत लाइव  टीवी 24से किरन गौंड की रिपोर्ट

सोनभद्र(कुरुहुल)मे एक बार फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की कारदानी सामने आई है विभाग पर मानो तमगा ही लग गया हो कि वह रोड मानक के अनुरूप
बनाएंगे ही नहीं। बात की जाए कुरहुल में बन रहे डामर रोड की तो जमकर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है।लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर आपत्ति जाहिर की है।
बिना गड्ढा सही किए सड़क नवीनीकरण के कार्य पर ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण बंद कराते हुए कार्य की जांच कराने की मांग की है।
वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट राजमार्ग पर रेडिया से निकलकर कुरूहुल होते हुए करगरा तक जाने वाले संपर्क मार्ग (10.9 किमी लंबा) जर्जर हो चुका है। जन-प्रतिनिधियों की पहल पर मार्ग के पुर्ननिर्माण को लोक निर्माण विभाग से द्वारा प्रस्ताव पास हुआ। जिसके बाद मार्ग के नवीनीकरण का काम शुरू हुआ। शुरू हुए काम को देखने के लिए ग्रामीण सड़क पर पहुंचे तो वहां मानकविहीन कार्य पर बिबक पड़े और आक्रोशित हो गए। आक्रोशित कमलेश तिवारी, विनीत तिवारी, विमलेश तिवारी, चिंतामणि तिवारी,समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर बिना गड्ढ़ों में गिट्टी भरे मानक विहीन पैचिंग कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सड़क के नवीनीकरण का कोई औचित्य नहीं है। इसके अच्छा तो मार्ग का नवीनकरण ही न हो। यह कहते हुए ग्रामीणों ने मार्ग नवीनीकरण कार्य को बंद करवा दिया। खबर लिखे जाने तक विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। देखने वाली बात होगी ग्रामीणों के विरोध के बाद रोड का कार्य कैसे होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now