एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

164

भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौंड की रिपोर्ट 

कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये), एक अदद मोटरसाइकिल व बिक्री के 53,190 रुपये बरामद।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में दिनांक-28.04.2024 को एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के ग्राम बरेला महादेव मन्दिर के पास से 2 अभियुक्त को एक अदद मोटरसाइकिल UP 64 AC 95 से ले जा रहे 150 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) व हेरोइन बिक्री के 53,190 रुपये बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-309/2024धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग उक्त मादक पदार्थ हेरोइन थाना रॉबर्ट्सगंज के चाँदनी पत्नि संजय निवासी बरेला, थाना रॉबर्ट्सगज व मन्नर उर्फ हरिशचन्द्र निवासी ग्राम बरेला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के संयुक्त माल मादक पदार्थ हेरोइन को लेकर हम दोनो लोग गांव व कस्बों में ले जाकर बेचते है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.अमरेश हरिजन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।

2.राकेश बियार पुत्र श्यामलाल निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।

वांछित अभियुक्तगण

1.चाँदनी पत्नि संजय निवासी बरेला, थाना रॉबर्ट्सगज, जनपद सोनभद्र ।

2.मन्नर उर्फ हरिशचन्द्र निवासी ग्राम बरेला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

 

बरामदगी का विवरण

1.कुल 150 ग्राम हेरोइन बरामद ।

2.घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP 64 AC 95 बरामद ।

3.हेरोइन बिक्री के 53,190 रुपया बरामद ।

 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण

1.निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।

2.उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राहुल पाण्डेय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

3.हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश पटेल , हे0का0 शशि प्रताप सिह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव, का0 जयप्रकाश सरोज एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।

4.हे0का0 गौरव कुमार, हे0का0 संदीप यादव, का0 विनय कुमार, का0 अर्पित मिश्रा, म0का0 सुनीता, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now