उपखनिज (खनिज सम्पदा) की चोरी करने वालों के वाहन स्वामी, ट्रक चालक, क्रशर मालिक व पासरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्ता

118

भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड की रिपोर्ट

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे के क्रम में दिनांक 28.04.2024 को खनिज विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या UP 65 LT 7550 के चालक द्वारा उपखनिज से लदी गाड़ी को न रोकने, तेज व लापरवाही पुर्वक चलाकर चालक द्वारा उक्त वाहन को राजकुमार ढ़ाबा सुकृत के पास वाहन खडा कर फरार हो जिसपर पुलिस टीम द्वारा ट्रक पर लदी उपखनिज को कब्जे मे ले लिया गया । ट्रक पर अंकित रजिस्ट्रेशन नं0 UP 65 LT 7550 की जानकारी पर कोई भी प्रपत्र निर्गत नहीं होना पाया गया वाहन स्वामी व वाहन चालक व अन्य के द्वारा बिना परिवहन प्रपत्र(परमिट) के 31.05 घनमीटर उपखनिज कर राजस्व की चोरी कर शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए उपखनिज गिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन करके सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 308/2024 धारा 186, 279, 379, 411 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 19841का अभियोग बनाम ट्रक वाहन सं0 UP65 LT 7550 के चालक अजय पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 2. वाहन सं0 UP65 LT 7550 का स्वामी संतोष सिहं पुत्र व पता अज्ञात 3. पवन पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम सिलहटा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र 4. पासर विरेन्द्र प्रताप पुत्र भोला पाल निवासी बैरगाढ़ थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली 5 क्रशर मेसर्स सोनान्चल स्टोन क्रसिंग कम्पनी बारी डाला थाना चोपन के मालिक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक-29.04.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त पवन पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम सिलहटा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1.पवन पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम सिलहटा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष

 

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण –*

1.उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

2.का0 सुरेश कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now