खराब ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

136

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी । ब्लॉक क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में खुर्सी टोला में लगा हुआ 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 25 दिनों से ऊपर से खराब पड़ा हुआ जिससे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह प्रदर्शन व नारेबाजी की ओर शीघ्र बदले जाने की मांग कर प्रदर्शन किया । सुरेन्द्र, संतलेश कुमार, रमेश, रामप्रसाद, अशोक कुमार, शंकर, हरिकुशन, ब्रह्मदेव, सोनकुवर, गुलाब, बुधई, कलावती देवी, रामवृक्ष ने उच्च अधिकारियों का ध्यान खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मंगा को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उमस भरी गर्मी व अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नही हो पा रही है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने के कारण रात्रि में विषैले जंतुओं के काटने का भी भय बना रहता है। ग्रामीणों ने तत्काल खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदले जाने की मांग की है।कहां की अगर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को समय रहते नहीं बदला गया तो इसका अंजाम मौजूदा सरकार पर पड़ेगा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now