धनौरा गांव में पेट्रोल से जलकर युवक की मौत,मचा हड़कंप 

363

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार की रात्रि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर बुरी तरह जख्मी हो गया। जहां युवक की मौत हो गई है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय पूरी 35 पुत्र नाह्नक पुरी मध्यप्रदेश के बैढ़न जिला के कामे गांव निवासी था जो दुद्धी थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में पिछले 3-4 सालों से रहकर ड्राइविंग का काम करता था। बुधवार की देर रात करीब 10 बजे घर के बाहर विजय पूरी के शरीर मे धधकते हुए आग की लपटें देखकर लोग हैरत में पड़ गए। घर के आंगन में पहुँचते ही पास के लोग कंबल सहित अन्य चीजों से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक विजय पूरी बुरी तरह से जख्मी हो गया। आग लगने की सूचना गांव में सुनते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज हेतु भेजा ।जहां बुरी तरह से जख्मी हालत को देखते ही चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 80 फीसदी जले हुए हालात को देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। युवक का शरीर 80 फीसदी से अधिक जल गया था। झुलसे विजय पूरी ने सोनभद्र हॉस्पिटल में पूछताछ के दौरान बताया कि कन्हैया, बब्बन और वीरेंद्र को पैसा दिया था। जब उसने बकाए रुपए की मांग की तो उन्होंने इनकार किया और गुरुवार को आरोपियों ने उसे पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि विजय पूरी का गांव के एक महिला से अफेयर था। उसी के चक्कर मे पिछले साल के रामनवमी में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर विवाद किया था। ठीक उसी प्रकार कई बार विवाद करते रहता था।वहीं गांव में अक्सर नशे की हालत में झगड़ा भी किया करता था ।उधर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है अगर परिवार के तरफ से तहरीर मिलती है तो पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई करेगी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now