दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी । जहां एक ओर 500 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में जिस तरीके से पूरे भव्यता के साथ श्री राम भगवान की जन्मोत्सव बनाई जा रही है वहीं 500 वर्षो के इंतजार की घड़ी खत्म होने की खुशी कस्बे के लोगों में भी नजर आई ।कस्बे में बड़े ही हर्षोल्लास व पूरे भव्यता के साथ प्रभु श्रीराम की जन्मोत्सव पर शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। चैत्र नवरात्रि में मां के नौ दिनों तक चले नौ रूपी शक्तियों की पूजा पूरे विधि विधान से की गई ।तत्पश्चात आज मंगलवार को नवमी तिथि पर मां काली और प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा जुलूस निकाला गया । दोपहर करीब 3 बजे मां के जयकारों व जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक जुलूस भी निकाला गया ।
बाइक जुलूस कस्बे के विभिन्न गलियों चौराहों का भ्रमण करते दिखी।वहीं कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर व रामनगर स्थित महावीर मंदिर से मां काली और भगवान श्री राम की झाकी जुलूस निकाली गई ।इसके अलावा कस्बे व आसपास के क्षेत्रों से विशाल झंडा जुलूस दोपहर करीब 3 बजे रामलीला मैदान टाउन क्लब पर पहुंची ।तत्पश्चात जुलूस पूरे भव्यता के साथ नगर में निकली ।जुलूस के दौरान जगह जगह पर लोगों के लिए खाने व पेयजल की व्यवस्था जय बजरंग अखाड़ा समिति के श्रद्धालुओं व अन्य समितियों के द्वारा किया गया ।रास्ते में लोगों ने खिचड़ी गुड बतासे मिश्री खीर व अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन कर जुलूस का भ्रमण करते रहे ।इस बीच जय बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से आयोजित की गई अखाड़ा प्रतियोगिता में लोगों ने एक से बढ़ कर एक कलाओं का प्रदर्शन कर लोगो को मनमुग्ध कर दिया ।कलाओं में आग के रिंग के खेल ने लोगों को अपनी और आकृष्ट किया ।प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रथम ,द्वितीय व अन्य पुरुस्कारों से पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया ।काफी देर चले अखाड़े में लोगों ने काफी लुप्त उठाया ।तत्पश्चात भव्य जुलूस कस्बे का भ्रमण करते हुए देर शाम को प्राचीन शिवाजी तालाब पर मां काली और प्रभु श्री राम के प्रतिमाओं को नम आंखों से विदा की गई और अगले वर्ष माता से पुनः आने की कामना की ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |