नधिरा में हुए विद्युत कर्मी की मौत को लेकर संगठन ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सोनभद्र को लिखा पत्र, ट्विटर पर भी किया ट्वीट

73

सोनभद्र : राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ सोनभद्र, उ०प्र० ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सोनभद्र को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड, पिपरी, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड, म्योरपुर एवं अवर अभियंता, 33/11 केवी नधिरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ निलंबन की मांग की है।

दिए गए पत्र में बताया गया है की दिनांक 07.04.2024 को समय लगभग 06:30 बजे सांय 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र, नधीरा के अन्तर्गत तैनात प्रदीप कुमार गुप्ता, टी०जी०-2 (विद्युत) की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मौके पर तैनात कार्मिकों द्वारा संगठन को अवगत कराया गया है कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिपरी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड, म्योरपुर एवं अवर अभियन्ता, 33/11 के०वी० नधीरा द्वारा प्रदीप कुमार गुप्ता, टी०जी०-2 (विद्युत) से जबरन 33 के०वी० की लाइन बनवाया जा रहा था। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उक्त कार्मिक से नियम विरूद्ध कार्य कराया जा रहा था, जो उपरोक्त अभियन्ताओं की घोर लापरवाही को दर्शाता है। जबकि मुख्यालय स्तर से 33 के०वी० लाइनों के शट डाउन के लिए अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी को हीं जिम्मेदार माना गया है। इसके उपरान्त भी अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिपरी द्वारा सुबह से हीं निगम के नियम विरूद्ध 33 के०वी० लाइन का कार्य टी०जी०-2 (विद्युत) से बिना किसी निगरानी में कराया जा रहा था। मौके पर न हीं अधिशासी अभियन्ता एवं न ही सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे। अतः संगठन आपसे मांग करता है कि उपरोक्त तीनों दोषी अभियन्ताओं के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराते हुए निलम्बन की कार्यवाही तत्काल किया जाये। कार्यवाही न होने की स्थिति में समस्त तकनीशियन कर्मी धरना के लिए बाध्य होंगे, जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी औद्योगिक अशांति के लिए आप उच्चधिकारियों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now