दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी । स्थानीय वन रेंज के डूमरडीहा गांव में बुधवार की देर रात्रि पानी की तलाश में जंगल से भटककर एक चीतल आबादी वाले क्षेत्र में बने कुएं में गिरकर घायल हो गया ।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। सूखे कुएं में गिरने के कारण चीतल को काफी चोट लगी थी। चीतल की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए वन विभाग की टीम पशु चिकित्सालय ले गई। वन दरोगा ने बताया की बीती रात चीतल जंगल से भटकते हुए आबादी वाले गांव डुमरडीहा गांव में एक सूखे कुएं में गिर गया था। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम वहा पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को बाहर निकालने में सफल रही तथा इलाज करने के बाद उसे हाथीनाला के जंगल में उक्त चीतल को छोड़ दिया गया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |