लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजयुमो ने आहूत की बैठक

136

ओबरा सोनभद्र। स्थानीय बीएमसी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक आहूत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने की। बैठक के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पांडे रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विधानसभावार बैठकों को करके कार्यक्रमों की योजना रचना सुनिश्चित की जा रही है। ताकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनहित योजनाओं से लाभान्वित आम जनमानस पुनः आपसी भेदभाव, जाति, धर्म की भावनाओं से हटकर विकास के नाम पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने में युवा मोर्चा की भागीदारी बूथ स्तर से की जानी है। ओबरा विधानसभा प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि युवा चौपाल, मंडल युवा सम्मेलन एवं युवा बाइक रैली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करके युवा मोर्चा पूरी ताकत से काम करने के लिए कमर कस ली है। जिसके फलस्वरुप आगामी लोकसभा चुनाव में विधानसभा ओबरा का परिणाम बेहतर और ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला होगा। बैठक के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री महामंत्री रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव, जिला सह मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, चोपन मंडल अध्यक्ष प्रदीप गिरी, महामंत्री अतुल शुक्ला, रेणुकूट मंडल अध्यक्ष आशुतोष पांडे, अनपरा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र परमार, ओबरा मंडल महामंत्री समीर माली, उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक सेठ, मनीष विश्वकर्मा, कार्यालय प्रभारी राजीव चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now