आचार संघीता और वित्तीय वर्ष के बजट समापन बीच सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ?

64

सोनभद्र – वित्तीय वर्ष का बजट कैसे जल्दबाजी में निकाल लिया जाय इसमें जनपद – सोनभद्र के ठेकेदार/जेई भली भांति जानते है। और काम भी फास्ट करने का तरीका कोई जेई से ज्ञात करें। कुछ ऐसा की मामला दो ग्राम पंचायत के बीच रहा। जहां ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को धमकी के साथ जल्दबाजी में कर दिया पगडंडी पर ही पिचिंग।

एक तरह आचार सँहिता तो दूसरे तरफ वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाने लगा। वहीं शिकायत मिलते ही ठेकेदार अपनी मशीनरी लेकर रफूचक्कर हो गए।

आचार संघीता और वित्तीय वर्ष के समापन में हो रहा बड़ा खेल

बिकास खण्ड – रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रेडिया में अंबेडकर तिराहा से कोमल के घर तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क निर्माण जिलापंचायत द्वारा होनी थी। जिसमे कार्य स्थिरता से मजदूरों को समय काटने के लिए लगाया गया था। जैसे ही आचार संघीता लगने की सूचना जारी हुई ठेकेदार और जेई सरकारी धन के बंदर बांट का मंसूबा बना बैठे। वित्तीय वर्ष के समापन में जल्दबाजी में सड़क पर सोलिंग न डालकर मिट्टी की परत पर ही पिचिंग कर डाली। सड़क निर्माण में बीच मे पड़े पुलिया के पास ठेकेदार को मिट्टी तक जल्दबाजी में डालने का मौका नही मिला। जहां कभी भी अनहोनी हो सकती है। मौके पर ग्रामीणों ने आधा दर्जन से ज्यादा जले मोबिल को ड्रम में देखा । जिससे सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार द्वारा लगभग 2 बजे रात्रि में सभी सामग्री हटा लिया गया। वहीं गांव में चार्चाओ का विषय बना हुआ है।
इस सम्बंध में जिलापंचायत के जेई विनोद वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जांच किया जाएगा। सड़क बनाते समय सोलिंग का प्रयोग करना था । यदि ऐसा है तो आकर देखता हूं।

जानिए किसके नजर अंदाज में हुआ ऐसा सड़क निर्माण

वही ग्राम प्रधान पति सुनील सिंह गौंड को फोन के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन नही उठा। गांव के प्रधान व क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य होने के नाते जहां क्षेत्र का विकास प्रथमिकता में होनी चाहिए वही गुणवक्ता को चंद सुविधाओ के लिए नजर अंदाज किया जा रहा।
निषाद पार्टी के जिलामहासचिव छोटेलाल निषाद ने बताया कि उच्च अधिकारियों को शिकायत की जा रही है। जिससे गलत कार्यों का भुगतान न किया जाय।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now