पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉक ड्रिल द्वारा आग से बचने की दी गयी जानकारी

104

किशनगंज संवाददाता:- पोठिया थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय दलुआहाट मे मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को दी गई आग बुझाने की जानकारी!अग्निशमन टीम लगातार लोगों से आग लगने पर उससे कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी दे रही है।टीम गांव-गांव जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी के तहत पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय दलुआहाट पोठिया में छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षिकों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल के जरिए आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।पोठिया थाना में प्रतिनियुक्त अग्निक चालक बीरेंद्र कुमार ने उपस्थित बच्चों व रसोइया दीदियों को विस्तार पूर्वक बताया कि आग लगने पर उन्हें क्या करना चाहिए तथा रास्ते में अग्निशमन वाहन को देखने पर उनका क्या व्यवहार होना चाहिए।अग्निशमन कर्मी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस जगह पर आग लगने की आशंका हो वहां बाल्टी में पानी व मग और सूती कपड़ा का गमछा तथा बालू मौजूद रहने पर आग की शुरुआत में ही उसे बुझाने में काफी मदद मिल सकती है।आग लगने पर लोगों को आग की प्रकृति का अवलोकन कर तत्काल उसे बुझाने की कोशिश करनी चाहिए,क्योंकि उसके फैल जाने पर उसे बुझाना मुश्किल हो जाता है।आग लगने पर तुरंत उस पर बाल्टी व मग से पानी डाल दिया जाए या बालू डाल दिया जाए तो आग बुझ जाती है।रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगने पर उसे सूती कपड़े के गमछे या चादर की मदद से बुझाया जा सकता है।इसके लिए क्या करना चाहिए इसकी जानकारी मॉक ड्रिल के जरिए दी गई।मॉक ड्रिल के दौरान कर्मी बीरेंद्र कुमार ने रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगाकर सूती कपड़े के गमछे के जरिए खुद काबू पाकर बच्चों को यह तरकीब सिखाई,ओर गैस सिलेंडर मे लगे आग पर कम्बल व बाल्टी के माध्यम से आग पर काबू पाकर दिखाया गया।अग्निशमन कर्मी ने कहा कि जब खुद आग बुझाना संभव न हो तो तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now