गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) श्री अभिनव गोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद के मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी) का प्रथम प्रशिक्षण 03 अप्रैल से 06 अप्रैल तक आई०टी०एस० मोहननगर में दो पालियों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02:30 बजे से 05:30 बजे तक रहेगी।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी भी कार्मिक द्वारा किसी भी तरह की बीमारी के कारण मतदान डयूटी करने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों का एक मैडिकल बोर्ड वहाँ पर उपस्थित रहेगा, जिसके समक्ष मतदान कार्मिक को उपस्थित होना पडेगा। मेडिकल बोर्ड की आख्या प्रभारी कार्मिक द्वारा गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत होगी। समिति की आख्या के अनुसार ही अग्रिम कार्यवाही प्रभारी कार्मिक के अनुमोदन उपरान्त की जायेगी।
इस सम्बन्ध में सभी कार्मिको से अनुरोध है कि कृपया समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1952 के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।द्वितीय प्रशिक्षण 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रस्तावित है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |