दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल गांव में अमरूद के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है जिससे गांव में सनसनी का मोहाल बना हुआ है ।
वहीं घटनास्थल पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धिराम गोड़ पुत्र भोला गोड़ 30 निवासी केवाल थाना विन्ढमगंज किसी बात से क्षुब्ध होकर सोमवार होली खेलने के बाद देर रात घर के पास मे ही अमरूद के पेड़ से लूंगी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना की जानकारी मृतक के पिता भोला गोड़ ने अगले दिन सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर जांच के उपरांत अन्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया।उधर किन कारणों से युवक ने फांसी लगाई है खबर लिखे जाने तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |