किशनगंज संवाददाता:-आगामी चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है!
इसी को लेकर मंगलवार को किशनगंज जिला के गलगलिया थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने हेतु केंद्रीय शस्त्र बल एवं जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च / एरिया डॉमिनेशन किया गया I
थाना क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों को रोकने के व अवैध शराब उत्पाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई के उद्देश्य से केंद्रीय शस्त्र बल और पुलिस द्वारा संयुक्त गश्ती अभियान चलाया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए असमाजिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा का जायजा लिया।
गलगलिया एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस बल कोई भी कोताई नही बरतेगी!
पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी तरह के असमाजिक चीजों व अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है!
प्रशासन द्वारा दलित,महादलितो के बस्ती में जाकर कहा गया कि आगामी चुनाव में सभी भयमुक्त व निष्पक्ष होकर अपना मतदान करेंगे एवं यह भी कहा गया कि चुनाव को लेकर कोई उम्मीदवार पैसा या शराब बाँटता है तो सर्वप्रथम इसकी जानकारी पुलिस को दें ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी! इसको लेकर प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया!
एसएचओ ने जनता से अपील की वो सभी इस कार्य मे पुलिस का सहयोग करे व माहौल सही रखने में मदद करें!
आज के पेट्रोलिंग में गलगलिया थाना क्षेत्र के सभी चौक चैराहे पर गश्ती की गई व स्थिति का जायजा लिया गया!
इस मे बीएसएफ से अधिकारी के साथ सभी कई जवान के साथ कई पुलिस बल सम्मिलित रहे!
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |