खूब उड़े अबीर ग़ुलाल, फगुवा गीतों पर झूमें लोग

80

गोंडा :परसपुर नगर पंचायत में सोमवार को प्रेम सद्भाव भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली की धूम रही है। सोमवार की सुबह प्रारंभ हुए रंगों का खेल दोपहर बाद समापन हुआ। रंगों का त्यौहार कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परसपुर कस्बे के जानकी मन्दिर पर हुरियारों ने मौज मस्ती भरी अबीर गुलाल संग होली खेली गयी। परसपुर रियासत के राजमन्दिर पर एकत्र हुए हुरियारे ने फगुआ गीत से होली खेलना प्रारम्भ किया। परसपुर कस्बे की गांव गलियों से होकर रंग अबीर के साथ, ढोल मंजीरों के थाप पर फगुआ गीतों के मस्ती में झूमते गाते हुए हुरियारों की टोली निकली। परसपुर कस्बे के चौक चौराहे व धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा है। इस दौरान परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला समेत पुलिस फोर्स क्षेत्र में भ्रमणशील रहे है। परसपुर कस्बे के राजा टोला, पूरे बलदेव पंडित, नकई पुरवा, सिताबी पुरवा, ताले पुरवा, धिरजा मिश्रा, पूरे चिंता पंडित, राजपुर, आटा समेत विभिन्न गांव के हुरियारों के रंगों की परम्परागत टोली ढोल मजीरा लेकर फ़ाग गाते हुए निकले। परसपुर कस्बे के बालपुर मार्ग, बेलसर मार्ग, भौरीगंज मार्ग व करनैलगंज मार्ग समेत विभिन्न मार्गों से होकर ब्लॉक मुख्यालय, पुलिस स्टेशन एवं चौक बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर लोगों ने जमकर होली खेली। और एक दूजे को रंग अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली पर्व की बधाई दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now