दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में शनिवार को एक टिपर वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया ।जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल युवक को रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन चंद्रवंशी पुत्र भरदुल निवासी काशी मोड़, अनपरा किसी काम से अपने बाइक से जा रहा था कि मझौली गांव में एक टिपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया।उधर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गया।ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर, कस्बा चौकी इंचार्ज राम अवध, उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल युवक को सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |