किशनगंज संवाददाता:- आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा दिघलबैंक पर थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,अंचल पदाधिकारी गरिमा गीतिका कुमारी व 12 वीं बटालियन दिघलबैंक के इंस्पेक्टर धुखा राम राणा के द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया जिसमें नेपाल पुलिस जवान सम्मिलित रहे!
इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की 12वीं वाहिनी ,दिघलबैंक पुलिस व नेपाल झापा जिले की सशस्त्र पुलिस बल ने आज संयुक्त रुप से निरीक्षण की।
गश्ती दल ने पिलर संख्या 134 के परिसर में पैदल गश्त किया।
बता दे की शुक्रवार की शाम चार बजे संयुक्त गश्ती दल ने नोमेंसलैंड पर मौजूद पिलरों का निरीक्षण भी किया।
सरहद के पगडंडियों से आवागमन कर रहे लोगों के सामनों की जांच किया। एसएसबी के एसआई ने बताया कि सीमा पर तस्करी के मद्देनजर नेपाल के सशस्त्र बल के साथ गश्त की जाती है।
यह गस्त भारत नेपाल के सीमा को निर्धारित करने वाले स्तंभों का निरीक्षण तथा सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों की रोकथाम के लिए किया जाता है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |