किशनगंज संवाददाता:-आगामी होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व करवाने को लेकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा करी चौकसी बरती जाएगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि होली के दिन डीजे पर पुणऺ प्रतिबिंब रहेगा।ताकि होली में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके।अगर कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में पाया जाएगा तो उसपर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मनोज कुमार गिरी, विकास घोष, मुरारी सहनी, गणेश प्रसाद राय सहीत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |