किशनगंज संवाददाता:*- बिहार दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी। बिहार दिवस के मौके पर शुक्रवार को पोठिया प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली।इसी कड़ी के तहत पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत स्थित मध्य विद्यालय छत्तरगाच्छ से भी प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन के अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई।यह प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर बैंक चौक, मुख्य सड़क होते हुए मियां बस्ती, सब्जी बाजार सहित अपने पोषक क्षेत्र का भर्मण कड़ते हुए पुनः विद्यालय पहुंची।प्रभात फेरी के दौरान बच्चो ने हाथों में श्लोगन पत्र लेकर विभिन्न नारे लगाएं।बच्चो ने एक श्वर में जागरूकता नारे लगाते हुए कहा कि जन-जन का नारा है,अपना बिहार सबसे प्यारा है,हम सब ने यह ठाना है नशा मुक्त बिहार बनाना है,साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे दर्जनों समाज जागरूकता को लेकर नारे लगाए।इस दौरान मुख्य रूप से
प्रधानाध्यापक नाज़ीर हुसैन,विनोद कुमार मंडल,सनाल्लाह,फज़ले रब्बानी,मोजीबूर रहमान,रशीद अली खान,मलिक हुसैन,नूतन कुमारी, फरज़ाना बेगम सहित विद्यालय बच्चे मौजूद रहें।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |