आने वाली 26 अप्रैल को सभी अपने मताधिकार का आवश्यक प्रयोग करें – देवेंद्र कुमार

71

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आज इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के निर्देशन में मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने युवाओं को बताया की जो भी युवा 18 साल की आयु पूरा कर चुके हैं, आने वाले लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल कोअपने मताधिकार उपयोग अवश्य करें । यदि किसी कारणवश आपका वोट अभी तक बना नहीं है तो आप इस पर तुरंत स्वीप की वेबसाइट पर जाकर अपने वोट को बनवाने का काम अवश्य करें। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी देश में लोकतंत्र की शक्ति उसमें सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनने तथा उनके द्वारा अधिकतम संख्या में मतदान करने में निहित है । हर 5 साल में सरकार हमें अपने पसंदीदा व्यक्ति एवं पार्टी को चुनने का अवसर प्रदान करती है ताकि हम ताकि हम चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उनका हल कर सकें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे नए युवा मतदाताओं को इस लोकतंत्र के उत्सव मे शामिल होने के लिए बधाई भी दी। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री सुब्रत रॉय ने भी युवा छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने तथा स्वयंसेवक के रूप मे आगे आकर, अधिक से अधिक संख्या में अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी युवाओं को मतदाता शपथ दिलाकर रैली निकाली गई । कार्यक्रम में डॉक्टर संघर्ष शर्मा सहायक प्रोफेसर भोतेंद्र कुमार, डॉक्टर रुचि विद्यार्थी, नीलांजना ओमपाल तथा प्रशांत जी ने भाग लिया। कार्यक्रम मे सभी सहायक प्रोफेसर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक तालिब

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now