लोकतंत्र के नागरिक होने का फर्ज निभाना हैं, मतदान करने जरूर जाना है: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
*गाजियाबाद।* विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान जागरूकता तथा स्वीप के संबंध में जनपद के उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठन तथा विभिन्न एनजीओ के साथ एक विशेष बैठक आयोजित हुई साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मस्कट(शुभंकर) लॉन्च किया गया।
जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मस्कट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसकी अंतिम तिथि 7 मार्च थी। लगभग 75 प्रविष्टियों में से चयनित वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी को गाजियाबाद के शुभंकर के रूप में चयन करते हुए विजेताओं गिरीश चंद्र-गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मंडोला, अंशु सिंह- प्राथमिक विद्यालय भिक्कनपुर और नीतू सिंह कंपोजिट विद्यालय मोरटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप बैच भी लॉन्च किया गया। स्वीप लोगो की टी-शर्ट और बैच जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और एडीएम सिटी द्वारा पहनी गई। इस अवसर पर वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी के बड़े-बड़े कट-ऑउट सभागार में लगाए गए।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों एवं औद्योगिक इकाइयों एवं व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों, सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि वे आने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा जनपद की औद्योगिक इकाइयों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आवासीय सोसाइटी आदि में रहने वाले अथवा काम करने वाले श्रमिकों कर्मकारों एवं संबंधियों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा, जिससे कि जनपद का वोट प्रतिशत अधिक हो सके। साथ ही जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा सभी औद्योगिक इकाइयों से अपील की गई की वह मतदान जागरूकता के संबंध में ऑनलाइन स्वीप के मानकों के अनुसार अपनी औद्योगिक इकाइयों के परिसर के बाहर बैनर पोस्टर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि लगाकर राष्ट्र हित में मतदान का प्रचार—प्रसार कर सहयोग प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व हम सभी को मुख्य रूप से दो जिम्मेदारियां निभानी हैं पहली की हम मतदान करने जरूर जायेंगे और दूसरी की हम अन्य मतदाताओं में मतदान करने हेतु जागरूकता फैलायेंगे और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर कहा कि मतदान के पश्चात अंगुली पर लगे निशान से मान—सम्मान बढ़ने की अनुभूति प्राप्त होती है, यह हमें अहसास दिलाता है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं और हमने लोकतंत्र के नागरिक होने का फर्ज निभाया है।
सभागार में शहर के प्रमुख उद्यमी बंधु जिला उद्योग अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आइकॉन डॉक्टर सत्येंद्र, डिजाइनर धर्मेश, एनजीओ से शिवांगी गोयल, रिचा बल्लभ, सिविल डिफेंस से अनिल अग्रवाल, जिला समन्वयक रुचि त्यागी और कुणाल मुद्गल, अतुल जैन, तनुज गंभीर और पूनम शर्मा इसके साथ ही उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त प्रशासन जीएसटी गाजियाबाद विनय गौतम, क्षेत्र प्रबंधक, यूपीसीदा प्रदीप सत्यार्थी, परियोजना अधिकारी यूपीसीडा ट्रॉनिका सिटी के साथ साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, स्वदेशी पॉलिटिक्स इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, लोहा विक्रेता व्यापार मंडल संगठन तथा जनपद की वृहद औद्योगिक इकाई टाटा स्टील लिमिटेड, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड,भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, हमदर्द वक्फ लैबोरेट्रीज, डीएफएम फूड लिमिटेड, एडवांस स्टील लिमिटेड, रामा स्टील लिमिटेड, पारले एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रोमैटिक ग्राइंडिंग लिमिटेड आदि इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |