किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

85

गोंडा परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित छः दिवसीय किशोर/किशोरी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन का प्रशिक्षण कार्य बुधवार को पूर्ण हुआ। अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने बताया कि 14 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चले छः दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 11 से लेकर 16 साल के किशोर किशोरियों को उनके शरीर में होने वाले मानसिक व शारीरिक बदलाव के बारे में जागरूक करते हुए जानकारी दी गई ताकि वह जाकर क्षेत्र में अपने मित्रों तथा आसपास उसके बारे में लोगो को जागरूक कर सकें और कोई भी दिक्कत आए तो उसको अपने पेरेंट्स से साझा कर सकें तथा गलत संगत व रास्ते पर न जाए वही एनीमिया तथा हार्मोनल बदलाव से किशोरावस्था में शरीर में होने वाले बदलाव बारे में जागरूक किया गया। अर्श काउंसलर अखिलेश ने बताया कि इस छः दिवसीय प्रशिक्षण में किशोर किशोरियों को पोषण में सुधार,नशा वृत्ति के रोकथाम के उपाय,माहौल का प्रभाव,हिंसा मुक्त जीवन,स्वस्थ जीवन शैली,मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य,यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर जागरूक किया गया। वही प्रशिक्षण के अंतिम दिन किशोर किशोरियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रदीप पांडेय, दृष्टि रावत,अखिलेश कुमार आदि रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now