लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव में खलल डालने वाले पर रहेगी फैली नजर 

74

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

दुद्धी सोनभद्र।बुधवार को विन्ढमगंज में वन विभाग के अतिथि भवन में लोकसभा चुनाव आयोग को लेकर एक विशेष बैठक की गई ।

विन्ढमगंज थाना झारखंड राज्य की बॉर्डर सीमा पर स्थित है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव आयोग की मद्देनजर रखते हुए बुधवार को वन विभाग की अतिथि भवन में दोपहर करीब 2 बजे बॉर्डर सीमा क्षेत्र से जुड़े संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति लोकसभा चुनाव आयोग को लेकर एक विशेष बैठक की गई। जिसमें बॉर्डर सीमा की करीब झारखंड राज्य से नगर उंटारी थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य नायक , खरौंधी प्रखंड थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष शांति केयरी, धुरकी थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार व डीएसपी नगर उंटारी से सत्येंद्र नारायण सिंह एवं सोनभद्र जिला के क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल क्षेत्राधिकार ओबरा से डॉक्टर चारू द्विवेदी तथा विन्ढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, व कोन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहित उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक आहूत की गई। जिसमे चुनाव में खलल डालने वाले वांछित अभियुक्त पर पैनी नजर व बॉर्डर क्षेत्र में नजर निगरानी के लिए पुलिस सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। यातायात के दौरान पड़ताल की कड़ी व्यवस्था विभिन्न मार्गों पर बैरियर लगाए जाने की बात कही गई। तथा दुद्धी क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बताया कि झारखंड राज्य की गढ़वा जिला से संबंधित व उत्तर प्रदेश से सोनभद्र जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसमे लोकतंत्र के साथ महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके लिए गहन विवेचन कर रणनीति बनाई गई। ताकि चुनाव मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर व मतदाताओं की रास्ते कोई विघ्न ना हो और अपनी स्वेच्छा से निर्भिज्ञ और स्वतंत्र होकर अपना मतदान कर सकें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now