राम कथा सुनने से होता है जीव का कल्याण—संत रामदेव दास

78

गोंडा परसपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अंदुपुर सहजौरा टेपरा स्थित श्री ब्रम्हदेव बाबा के स्थान पर आयोजित पांच दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के प्रथम दिन कथा वाचक संत रामदेव दास रामायणी ने कहा कि पार्वती मैया के भगवान शिव से भगवान राम के बारे में पूछती है।”कथा जो सकल लोकहितकारी,सोइ पूछन चह शैल कुमारी”। उन्होंने कहा कि राम कथा से सारे लोक लोकांतर के जीव का कल्याण होता है। राम कथा लोक मर्यादा भी है और आत्म कल्याण की बात भी है। पार्वती ने शिव से पूछा कि भगवान का अवतार किस लिए हुआ । उन्होंने कथा की भगवान का अवतार सज्जनों की रक्षा व दुष्टों के विनाश व धर्म की स्थापना के लिए युग युग मे समय समय पर भगवान का अवतार होता है हमको सदमार्ग पर चलने व धर्म पूर्वक जीवन यापन के लिए तथा संसार से कुशल पूर्वक परलोक जाने के लिए भगवत कथा व भगवान का नाम सहायक है। उन्होंने कहा कि जब तक मानव जीवन भगवत आश्रय नही लिया जाएगा तो जीव इस लोक में भी असफल रहेगा और सदा सदा के लिये जन्म मृत्यु के बंधन से बच नही पायेगा। इस लिए जीव को भगवान का सहारा लेकर भगवान के नाम का सहारा लेकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर राम करन गुप्ता,शिवभान गुप्ता,आनंद पांडेय,हरिशंकर गुप्ता,राम बरन गुप्ता आदि रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now