भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड़ की रिपोर्ट
किशनगंज संवाददाता:- मंगलवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट बरजीत सिंह की मौजूदगी मे सीमा चौकी दिघलबैंक कैंप मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीणों के बीच लगभग 50 गरीब परिवारों को बकरी के बच्चे वितरित किये गए!
इस कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के अधिकारियों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के उपस्थित लाभार्थि लोगों को बकरी पालन के बारे में और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरुक किया गया!
इस मौक़े पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट श्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि एसएसबी हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गाँवों/क्षेत्रों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की जीवन शैली मे सकारातमक बदलाव लाने के लिए व रोजगार सृजन के अवसरों के लिए 12वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा लगातार क्षमता निर्माण व नागरिक कल्याण कार्यक्रमो कराये जा रहे हैं, जिनके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे:- महिलाओ/बालिकाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण, युवा छात्र- छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, किसानो के लिए मतस्य पालन, मशरूम व रेशम उत्पादन, देशी खाद प्रशिक्षण, युवाओं के लिए मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण इत्यादि के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभीयान, नशा मुक्ति अभीयान, वृक्षारोपण अभीयान, स्वच्छ भारत अभीयान इत्यादि लगातार चलाए जा रहे हैं।
इस मौक़े पर एसएसबी दीघलबैंक कैंप कमांडर निरीक्षक धुखा राम राणा, सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट श्री बरजीत सिंह ज़ी,सहायक कामडेंट सत्यपाल शर्मा ज़ी तथा दर्जनों एसएसबी जवानों सहित सैंकड़ों ग्रामिंण उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |






























