भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड़ की रिपोर्ट
पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के पास उस समय हादसा हो गया जब रविवार की दोपहर एक कोयला लदी ट्रिप टेलर पेड़ से टकरा गई और टेलर के केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर के भाग खड़े होने से उसकी जान बच गई। पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रही ट्रेलर तुर्रा चौराहे के कुछ पहले ही अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना के पहले ही ट्रक का चालक वाहन से कूदकर भाग गया जिससे उसकी जान बच गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर के केबिन में आग लग गई, आग लगते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पिपरी पुलिस को दी।पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंडाल्को के दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुर्घटना की वजह से मौके पर काफी लम्बा जाम लग गया था। दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने के बाद जाम खुला। इसके पूर्व दुर्घटना स्थल से थोड़ा आगे नौकोठिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह भी दो वाहनों की टक्कर के बाद जाम लग गया था, जाम की वजह से 2 घंटे तक लोग परेशान रहे। पुलिस ने टक्कर के बाद क्रेन से वाहनों को हटाया तब जाकर जाम खुला।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |