भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड़ की रिपोर्ट
बिजपुर।थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा गांव में ठुरुक़्क़ी नदी के पास बिजली पोल पर जर्जर फाल्ट को ठीक करने के दौरान रविवार की सुबह नधिरा सब स्टेशन से गलती से लाइन चालू हो गया। जिस वजह से एक संविदा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया और पोल से नीचे गिरने से उसके कमर की हड्डी टूट गयी।
घटना की खबर होते ही बिजली विभाग के अधिकारियों सहित कर्मियों में हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना पर तत्काल सहकर्मियों द्वारा जख्मी लाइनमैन को बैढन ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार संविदा लाइनमैन संदीप कुमार ठुरुक़्क़ी नदी के पास पोल पर जर्जर फाल्ट ठीक करने के लिए सबस्टेशन में तैनात एसएसओ से शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहा था कि इसी दौरान सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ ने भूल बस लाइन चालू कर दिया। जिसके कारण लाइनमैन का हाथ-पैर बुरी तरह से झुलस गया और करंट के झटके से वह नीचे जमीन पर गिर गया। बताया गया कि हादसे में लाइनमैन संदीप के कमर की हड्डी टूट गयी है और वह बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पुनः तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने जख्मी लाइनमैन को बैढन ट्रामा सेंटर ले गए। इस बाबत अवर अभियंता नधिरा लोकनाथ ने कहा कि जख्मी लाइनमैन का इलाज कांट्रेक्टर ग्रेड पावर सिस्टम की ओर से फ्री में कराया जा रहा है। साथ ही हादसे के लिए जिम्मेदार दोषी बिजलीकर्मी के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी- अवर अभियंता
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |