भारत लाइव टीवी 24 से किरन गौड़ रिपोर्ट
सोनभद्र : ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी एवम सभासदगण ने गुरुवार को चिल्ड्रन पार्क में 39 नए निर्माण कार्यों का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन कार्यों से नगरवासियों को काफी सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों में विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग, पार्क निर्माण, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, और अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से नगर की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी नगर के विकास के लिए और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी।
नगरवासियों से अपील है कि वे नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों में अपना सहयोग दें। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा सतीश पाण्डेय,सुनील कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह,शिवनाथ जायसवाल सभासद प्रतिनिधि गिरिजा संकर, अनिल कुमार नीलू, संजय कनौजिया,राजू साहनी , सभासद प्रतिनिधि विपुल शुक्ला, अमित गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राकेश मिश्रा, दसरथ शुक्ला , अजीत कनौजिया, सभासद प्रतिनिधि, राकेश चंद्रवंशी, अरशद हुसैन, सभासद प्रतिनिधि विकास सिंह,कर्मचारीगण एवम नगर की सम्मानित जनता अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |