पांच चोरी की बाइक के साथ चार युवक गिरफ्तार

86

किरण गौड़ की रिपोर्ट

पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है

सोनभद्र।अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुल्लापाथर के पास से घेराबंदी कर संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। जांच में उनके पास मिली बाइक का कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उनकी पहचान औड़ीमोड निवासी दीपू रावत, आकाश सिंह, सिनेमा रोड निवासी करन कुमार, कौवानाला निवासी रविशंकर गुप्ता के रूप में हुई। चारों ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर पड़ोसी राज्य में बिक्री करते हैं। गत सप्ताह ककरी और परासी से दो बाइक भी चोरी की थी, उसे बेचने के लिए के लिए सिंगरौली जा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर बिछड़ी के जंगलों से चोरी की तीन अन्य बाइक बरामद की गई। दीपू रावत के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर आरोपियों की रिमांड मांगी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now