दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के रामनगर तिराहे के समीप शुक्रवार की दोपहर 1 बजे दो बाइकों की टक्कर हो गया। जिससे दोनों बाइकों पर सवार कुल तीन लोग घायल हो गए ।वहीं दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।दुर्घटना में घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार हेतु सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर एक कि स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रन्नु गांव निवासी देव नारायण 40 पुत्र रामचरण अपनी 6 वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल से उपचार कराकर अपने घर वापस लौट रहे थे कि रामनगर तिराहे के पास उनके बाइक में दूसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।जिससे दोनों बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । दुर्घटना में पहले बाइक पर सवार देवनारायण की 6 वर्षीय पुत्री समेत दूसरे बाइक का चालक अमित कुमार 24 पुत्र मुन्ना व पीछे बाइक पर सवार शिवम पुत्र गुड्डू 23 दोनों निवासी कस्बा काली मंदिर सभी तीन लोग घायल हो गए, राहगीरों ने सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ तीनों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने अमित की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |