दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र ।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के धुमा गांव में महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाया गया ।इस दौरान आयोजित मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।
बता दे की शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था जिसके उपरांत अगले दिन शनिवार को धूमा गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमे स्थानीय लोगों के अलावा अलग अलग क्षेत्रों से लोग भी महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने पहुंचे ।वहीं दुद्धी से नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन मुख्य अतिथि रहे। आयोजन समिति के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत तथा सम्मानित किया गया ।महाशिवरात्रि महोत्सव में एक से बढ़कर एक भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में झाकियों का प्रदर्शन किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा ।महाशिवरात्रि महोत्सव मेले के अध्यक्ष श्रवण सिंह गोड़ ने महोत्सव में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया ।इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |