संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा
ट्रैफिक विभाग को ई रिक्शा चालकों के गलत ढंग से वाहन चलाने की मिल रही थी शिकायते
छतरपुर// छतरपुर जिले के नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी ब्रहस्पति साकेत को जब से शहर के ट्रैफिक विभाग का प्रभार मिला है तभी से बह जीजान से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारते देखे जा रहे है पहले उनके द्वारा शहर के व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत देने के बाद स्कूली बच्चों को ट्रैफिक के बारे में समझाया गया इसी क्रम में आज उन्होंने शहर के सभी ई रिक्शा चालकों को शहर के एक्सीलेंस स्कूल के ग्राउंड में एकत्रित कर नसीहत प्रदान की । क्योंकि शहर में अत्यधिक मात्रा में ई रिक्शा होने और उसके चालकों द्वारा गलत ढंग से रिक्से को चलाने की शिकायतें लगातार ट्रैफिक विभाग को मिल रही थी,इन चालकों में ज्यादातर तो बगेर लाइसेंस के वाहन दौड़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए नवागत ट्रैफिक प्रभारी द्वारा सभी ई रिक्शा चालकों को सही ढंग से चलाने और सड़क के नीचे वाहन खड़ा कर यात्रियों को बिठालने की समझाइस दी एवम ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कठोर कार्यवाही की बात कही।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |