विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा
जिले में तेज बारिश के साथ हुई थी कई गावों में ओलावृष्टि
छतरपुर // छतरपुर जिले में बिन मौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि में किसानों की फसलें हुई बर्बाद । किसान द्वारा अपनी फसल बर्बाद होने पर उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जाम भी लगाया जा चुका है। फसलों को बरबाद होने पर किसानों की मदद के लिए राजनगर विधानसभा के
विधायक अरविंद पटेरिया ने प्रभावित ग्रामों का दौरा कर किसानों को फसल का सही मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन । वहीं ग्रामीणों के बीच प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहों सांसद वीडी शर्मा से वीडियो कॉल के जरिये राजनगर विधायक ने बात कर वस्तुस्थिति से कराया अवगत,
क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्राम हुए ओलावृष्टि से प्रभावित,प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा बोले जल्द आकर करूँगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा,
सीएम मोहन यादव से की किसानो की बर्बाद हुई फसल का सही मुआवजा दिलाने की बात,
कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को दिए किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवाने के निर्देश, निरीक्षण के दौरान विधायक अरविंद पटैरिया के साथ प्रशासनिक अमला रहा ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |