मीतापूर करगरा में धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

88

किरण गौड़ की रिपोर्ट

चोपन/सोनभद्र । थाना क्षेत्र अंतर्गत मीतापुर कारगरा में हो रहा है मनमाने ढंग से अवैध खनन जिसको देखने के बाद भी प्रशासन बनी हुई है मौन ।खनन व्यवसायी खनन नियमों की हद पार करके खनन किए जा रहे हैं

अवैध खनन करने की वजह से आसपास के गांव वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गरीब गांव वाले आवाज भी नहीं उठा पाते हैं क्योंकि उच्च अधिकारियों की मिली भगत से तो सारा सिस्टम ही मिला हुआ है जिसकी वजह से अगर गरीब लोग उनके खिलाफ आवाज भी उठाए तो प्रशासन इन लोग को ही दबा देगी इसलिए यह गरीब मासूम लाचार लोग सब देख कर भी अनदेखा बनकर रहते हैं इन खनन व्यवसायियों के द्वारा मीतापूर कारगरा के गांव में खनन करके मौत का कुआं बना दिया गया है जहां मजदूरों का सहारा लेने की वजह मशीनों से काम करवा रहे हैं भ्रष्टाचार की तो पूरी हदें पार कर दी हैं । असल बात यह है कि यहा की प्रशासन सो रही हैं उन्हें यह भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है मितापुर करगरा के खनन व्यवसायी और प्रशासन की मिली भगत है।इसलिए कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now